महमूद मदनी के ‘जिहाद’ बयान पर सियासी तूफान, संगीत सोम ने कहा- दुष्ट और जिहादी, ऐसे लोग समाज को गुमराह कर रहे
Mahmood Madni Jihad Statement: जमीअत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के जिहाद पर दिए गए बयान को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह बयान समाज में अलगाव और कटुता बढ़ाने वाला बताया जा रहा है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज़ हो गई है।
संगीत सोम ने जताई तीखी नाराज़गी
बयान पर कड़ा संदेश, ‘लाहौर तक दौड़ाएंगे’
संगीत सोम ने महमूद मदनी को कड़ा संदेश देते हुए कहा, “अगर ऐसे विवादित बयान जारी रहे तो लाठी लेकर लाहौर तक दौड़ा कर लाएंगे।” इस बयान ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है और राजनीतिक हलकों में इसे चर्चा का मुख्य विषय बना दिया है।
सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी पर भी साधा निशाना
मदनी के बयान का समर्थन करने वाले रामपुर के सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी पर भी संगीत सोम ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, “सांसद मानसिक रूप से परेशान हैं। इनके बारे में बात करना ही बेकार है।”
मदरसा बोर्ड की बैठक में विवादित बयान
पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब 29 नवंबर को भोपाल में नेशनल गवर्निंग बॉडी की बैठक में महमूद मदनी ने कहा था कि जिहाद शब्द को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने बताया कि “आज लव जिहाद, लैंड जिहाद, तालीम जिहाद, वोट जिहाद जैसे शब्द मुसलमानों की आस्था का अपमान कर रहे हैं। सरकार और मीडिया ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने में शर्म महसूस नहीं करती।”
संगीत सोम का बयान- समाज के लिए खतरा
संगीत सोम ने कहा कि ऐसे बयान समाज और देश को गुमराह करते हैं। उन्होंने मीडिया को भी चेतावनी दी कि ऐसे विवादित विषयों को अनावश्यक महत्व न दिया जाए, क्योंकि इससे माहौल बिगड़ता है और कटुता बढ़ती है।
सियासत में बढ़ा दबाव
मदनी के बयान और संगीत सोम की प्रतिक्रिया के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों के समर्थक अपनी-अपनी राय साझा कर रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि आने वाले दिनों में यह मामला और अधिक उभर सकता है, क्योंकि दोनों नेता बयानबाज़ी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
