वाराणसी में CM योगी की सुरक्षा में चूक: शराबी युवक घेरा तोड़कर मंच के पास पहुँचा, कमांडोज ने पकड़ा
वाराणसी। मंगलवार को काशी-तमिल संगमम 4.0 कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली। एक नशे में युवक सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए मंच के पास पहुंच गया। युवक सीएम तक पहुंचने ही वाला था कि कमांडो ने झपट्टा मारकर उसे पकड़ लिया।
कार्यक्रम नमो घाट पर आयोजित हुआ, जिसमें काशी-तमिल संगमम के चौथे संस्करण का उद्घाटन हुआ। पांच मिनट लंबा शंखनाद के बाद मुख्यमंत्री योगी ने रिमोट के बटन दबाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह आयोजन उत्तर और दक्षिण भारत के संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और पुडुचेरी के उपराज्यपाल के. कैलासनाथन भी मौजूद रहे। संगमम का थीम ‘तमिल करकलाम’ यानी ‘आइए तमिल सीखें’ रखा गया है।
काशी-तमिल संगमम का पहला संस्करण 16 नवंबर 2022 से 15 दिसंबर 2022 तक, दूसरा संस्करण 17 से 30 दिसंबर 2023, जबकि तीसरा संस्करण 15 से 24 फरवरी 2025 तक आयोजित किया गया था। चौथे संस्करण में शामिल होने के लिए छात्र, शिक्षक और लेखक दल मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। बनारस स्टेशन पर उनका रेड कारपेट स्वागत किया गया और पुष्प वर्षा के साथ माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कुछ डेलिगेट्स डमरू और नगाड़े की धुन पर नाचते भी नजर आए।
