GST 2025 रिफॉर्म्स के बाद होंडा की बाइक और स्कूटर हुए सस्ते अब एक्टिवा से लेकर यूनिकॉर्न तक पर बड़ी बचत

अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में नई बाइक या स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर्स इंडिया ने सरकार के 2025 जीएसटी रिफॉर्म्स का स्वागत करते हुए अपने सभी टू-व्हीलर्स की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा और अब एक्टिवा से लेकर शाइन और यूनिकॉर्न तक हर मॉडल पहले से सस्ता हो गया है।
कितनी बदली कीमतें
कम्यूटर सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली शाइन 100 की कीमत 5,672 रुपये और शाइन 125 की कीमत 7,443 रुपये तक कम हुई है। हाल ही में आई शाइन 100 डीएक्स पर भी ग्राहकों को 6,256 रुपये की राहत मिलेगी। होंडा लिवो 110 की कीमत में 7,165 रुपये तक की गिरावट हुई है जबकि एसपी 125 अब 8,447 रुपये सस्ता है।
अगर यूनिकॉर्न की बात करें तो यह मॉडल ग्राहकों की पहली पसंद है और अब इसकी कीमत 9,948 रुपये तक घट गई है। एसपी 160 में 10,635 रुपये की कटौती हुई है। वहीं प्रीमियम सेगमेंट में CB125 हॉर्नेट 9,229 रुपये और हॉर्नेट 2.0 पूरे 13,026 रुपये तक सस्ता हो गया है।
प्रीमियम मॉडल्स पर भी बड़ा फायदा
अगर आप होंडा की पावरफुल बाइक्स लेना चाहते हैं तो भी आपके लिए शानदार मौका है। होंडा NX200 की कीमत में 13,978 रुपये की कटौती हुई है। वहीं CB350 सीरीज के सभी मॉडल्स पर सबसे ज्यादा फायदा मिला है। CB350 H’ness अब 18,598 रुपये सस्ती है CB350RS में 18,857 रुपये की गिरावट हुई है और CB350 पर सबसे ज्यादा 18,887 रुपये तक का फायदा मिल रहा है।
ग्राहकों के लिए फेस्टिव गिफ्ट
दोस्तों इस बार नवरात्रि और दिवाली पर अगर आप नई बाइक या स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सही समय है। होंडा ने जिस तरह से सभी मॉडल्स की कीमतों में कटौती की है उससे मिडिल क्लास फैमिली को काफी राहत मिलेगी। चाहे आप एक्टिवा जैसे भरोसेमंद स्कूटर की तलाश में हों या यूनिकॉर्न जैसी दमदार बाइक खरीदना चाहते हों अब आपको कम दाम में ज्यादा फायदा मिलेगा।