भोपा का दोहरा हत्याकांड: 16 साल बाद इनामी धीरज-नीरज राठी गिरफ्तार, जेल भेजे गए

मोरना। क्षेत्र के गांव भोपा में 16 वर्ष पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी और 40-40 हज़ार के इनामी सगे भाई धीरज राठी व नीरज राठी को एसटीएफ ने गुजरात और राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक पूछताछ के बाद भोपा पुलिस ने दोनों को शनिवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। […]
मोरना। क्षेत्र के गांव भोपा में 16 वर्ष पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी और 40-40 हज़ार के इनामी सगे भाई धीरज राठी व नीरज राठी को एसटीएफ ने गुजरात और राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक पूछताछ के बाद भोपा पुलिस ने दोनों को शनिवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, 11 अगस्त 2009 को भोपा के होली चौक पर प्रोफेसर विनोद पुत्र राजकरण राठी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के पिता राजकरण ने परिवार के ही कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके अगले वर्ष 12 मई 2010 को बेटे की हत्या के मुकदमे की पैरवी कर रहे राजकरण राठी की जंगल में हत्या कर दी गई।
मोनू खटीक हत्याकांड: बुढ़ाना में उबाल, श्रद्धांजलि सभा आज, आरोपियों की गिरफ्तारी की उठी मांग
दोनों मामलों में आरोपित धीरज व नीरज घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे और पुलिस को चकमा देकर लगातार छिपे हुए थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए घर पर कुर्की की कार्रवाई भी की गई थी।
जब रक्षक ही भक्षक बन जाए! ट्रेन में अकेली लड़की से छेड़छाड़, GRP सिपाही आरोपी
एसटीएफ ने आधुनिक तकनीक की मदद से शुक्रवार को धीरज को गुजरात के सानंद, अहमदाबाद से और नीरज को राजस्थान के प्रतापनगर, जयपुर से दबोचा। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे पहचान बदलकर अलग-अलग राज्यों में रह रहे थे और समय-समय पर परिवार से संपर्क करते थे। पुलिस की इस कार्रवाई से 16 साल पुराने मामले में बड़ी सफलता मिली है। क्षेत्राधिकारी देववृत वाजपेयी ने बताया कि इस गिरफ्तारी ने न केवल पुलिस की कार्यकुशलता बल्कि विश्वसनीयता को भी और मजबूत किया है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !