मुजफ्फरनगर पीईटी परीक्षा 2025: डीएम ने तैयारियों की समीक्षा की, 40 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा के सकुशल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। परीक्षा केंद्रों पर विद्युत, पंखे, कुर्सियां, मेज, खिड़कियां और छतों की समय रहते जांच हो, बरसात के मौसम को देखते हुए मरम्मत का कार्य पूरा कराया जाए। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, बायोमेट्रिक और बैगेज जांच की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित रहेगा और केवल ड्यूटी पास धारक कर्मचारियों को ही प्रवेश मिलेगा। साथ ही पुलिस विभाग को पर्याप्त बल की तैनाती के निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पंकज कुमार राठौर, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, कार्यदायी संस्था समेत सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !