इलेक्ट्रिक कारों की ओर बढ़ा भारत का कदम, टेस्ला की पहली डिलीवरी से लोगों में ग्रीन एनर्जी के प्रति जागरूकता

आज हम आपके लिए एक दिलचस्प खबर लेकर आए हैं जो ग्रीन मोबिलिटी और इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया से जुड़ी है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में टेस्ला ने हाल ही में अपना पहला शोरूम खोला था और इसी शोरूम से महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने शुक्रवार को अपनी पहली टेस्ला गाड़ी की डिलीवरी ली। यह गाड़ी कोई साधारण खरीद नहीं थी बल्कि जागरूकता और एक खास संदेश देने का कदम था।
उन्होंने साफ कहा कि यह गाड़ी उन्होंने केवल लग्ज़री के लिए नहीं खरीदी बल्कि समाज में खासकर युवाओं के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों के महत्व को समझाने के लिए ली है। सरनाईक चाहते हैं कि लोग इन गाड़ियों को देखकर समझें कि भविष्य में पर्यावरण बचाने और स्वच्छ ऊर्जा अपनाने के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ही सबसे सही विकल्प है।
महाराष्ट्र का बड़ा EV सपना
शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक ने आगे बताया कि महाराष्ट्र ने अगले दस सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाने का लक्ष्य तय किया है। यह लक्ष्य प्रधानमंत्री के क्लीन मोबिलिटी विजन से भी जुड़ा हुआ है। राज्य सरकार ने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं जैसे अटल सेतु और समृद्धि एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों को टोल टैक्स से छूट देना।
सरनाईक का मानना है कि ऐसे फैसले आने वाली पीढ़ियों को प्रदूषण रहित और टिकाऊ भविष्य देने में अहम भूमिका निभाएंगे। उनकी यह पहल न सिर्फ एक परिवार की खुशी है बल्कि पूरे महाराष्ट्र के लिए प्रेरणा है।