मुजफ्फरनगर MDA का अवैध प्लॉटिंग पर बड़ा एक्शन; 19 बीघा भूमि पर चला बुलडोजर; मुस्तफाबाद और रुड़की बाईपास पर निर्माण ध्वस्त
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण (MDA) ने जनपद में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ एक बड़ी और सख्त कार्रवाई की है। गुरूवार को प्राधिकरण ने जोन-3 में दो प्रमुख स्थानों पर बिना मानचित्र स्वीकृत कराए विकसित की जा रही लगभग 19 बीघा भूमि पर बुलडोजर चलवाकर निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई शहर में अव्यवस्थित और अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है।
ध्वस्तीकरण की मुख्य कार्रवाई
-
स्थल 1: मुस्तफाबाद, मधुर हॉस्पिटल के पीछे।
-
भू-स्वामी: आशीष कुच्छल पुत्र अशोक कुच्छल।
-
रकबा: लगभग 16 बीघा भूमि।
-
-
स्थल 2: रुड़की रोड, बाईपास मुजफ्फरनगर।
-
भू-स्वामी: अमित।
-
रकबा: लगभग 03 बीघा भूमि।
-
प्रशासन की चेतावनी और प्रक्रिया
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि इन अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे और चालानी कार्यवाही के उपरांत ध्वस्तीकरण के आदेश भी निर्गत किए गए थे। हालांकि, अवैध भू-स्वामियों द्वारा प्लॉटिंग नहीं हटाई गई थी, जिसके बाद गुरुवार को यह सख्त कदम उठाया गया।
ध्वस्तीकरण की इस बड़ी कार्यवाही के समय प्राधिकरण कार्यालय के सहायक अभियंता, अवर अभियंता और प्राधिकरण टीम के साथ-साथ संबंधित थाने का पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। इस कार्रवाई से शहर में यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि अवैध निर्माणों और प्लॉटिंग को किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
