मुज़फ्फरनगर में जाट महासभा के संरक्षक चौ. देवी सिंह सिंभालका का निधन, भोपा रोड श्मशान घाट पर होगी अंत्येष्टि
मुज़फ्फरनगर। जाट महासभा के संरक्षक और वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच के अध्यक्ष चौधरी देवी सिंह सिंभालका का आज सुबह दुःखद निधन हो गया है। चौधरी देवी सिंह के निधन से सामाजिक और राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है।
दिवंगत आत्मा का अंतिम संस्कार आज सुबह 10 बजे मुज़फ्फरनगर के भोपा रोड श्मशान घाट पर किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा वर्मा पार्क स्थित आवास से जायेगी।
रॉयल बुलेटिन परिवार चौधरी देवी सिंह सिंभालका के दुखद निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त करता है। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके शोकाकुल परिजनों तथा शुभचिंतकों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
