मॉरिशस के प्रधानमंत्री डॉ. राम गुलाम 9 सितम्बर से आठ दिवसीय भारत दौरे पर

नयी दिल्ली। मॉरिशस के प्रधानमंत्री डा.नवीन चन्द्र राम गुलाम 9 से 16 सितम्बर तक आठ दिन की भारत यात्रा पर आयेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में डा. राम गुलाम की भारत यात्रा की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मौजूदा कार्यकाल में उनकी यह पहली विदेश यात्रा है । उन्होंने कहा कि मॉरिशस के प्रधानमंत्री इस यात्रा के दौरान दिल्ली के अलावा मुंबई , वाराणसी , तिरूपति और अयोध्या भी जायेंगे। मुंबई में वह एक बिजनेस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री रामगुलाम वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए भी भारत आये थे।
मॉरिशस , हिंद महासागर क्षेत्र में भारत का एक मजबूत रणनीतिक साझीदार है। दोनों देशों के बीच विशेष रूप से समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में अच्छे संबंध हैं। माॅरिशस , भारत का महत्वपूर्ण आर्थिक और सांस्कृतिक भागीदार भी है और इस द्वीप देश में भारतीय मूल के लोगों की बड़ी आबादी है। दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंध हैं।