मुजफ्फरनगर में शाहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जबरन धर्म परिवर्तन और धोखाधड़ी मामले में पांच गिरफ़्तार

मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्र में जबरन धर्म परिवर्तन और धोखाधड़ी के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है। आरोपियों के पास से एक मारुति अर्टिगा कार, एक महिंद्रा अर्जुन ट्रैक्टर और घटना में प्रयुक्त उस्तरा बरामद किया गया है।
मुजफ्फरनगर में भाजपा मंडल अध्यक्ष के भाई को पुलिस द्वारा गोली मारने के मामले में जाँच समिति गठित, 3 दिन में होगा फैसला
मुजफ्फरनगर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, शहर में पैथोलॉजी सेंटर बिना लाइसेंस सील
शिकायत में बताया गया कि पीड़ित का ट्रैक्टर और अर्टिगा कार हड़प ली गई। 100 गज का प्लॉट और लगभग 50 लाख रुपये की जमीन फर्जी तरीके से अपने नाम करवा ली गई। 1 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की जमीन बेचकर उसकी रकम भी हथिया ली गई।
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और भूस्खलन से बड़ा हादसा, अब तक 41 श्रद्धालुओं की मौत, मुजफ्फरनगर का युवक शामिल
शिकायत मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल और क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्रपाल सिंह के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित की गई। 28 अगस्त को पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों यामीन, गुलजार, इकराम, हाफिज शहनवाज और नाई मुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया।
केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान: 27 अप्रैल 2026 से बर्थ सर्टिफिकेट हर सरकारी काम के लिए अनिवार्य
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई गंभीर धाराओं के अलावा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत भी मामला दर्ज किया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशन में विस्तृत जांच की जा रही है।