15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस-प्रशासन अलर्ट.. इन स्कूलों को धमकी मिली..जाने धमकी भरे ई-मेल में क्या लिखा है?
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद शहर के करीब 15 स्कूलों को शुक्रवार 23 जनवरी काे तड़के ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसकाे लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हाे गया है और पुलिस टीमाें ने इन स्कूलाें की सघन तलाशी शुरू कर दी है।

इस धमकी में अहमदाबाद के संत कबीर स्कूल की 3 शाखाएं, बोपल स्थित डीपीएस, नवरंगपुरा की सेंट ज़ेवियर्स लोयोला, घाटलोडिया की केलोरैक्स स्कूल और वस्त्रापुर की स्वयम स्कूल को निशाना बनाया गया है। हालांकि अभी तक इस बारे में पुलिस
की ओर से काेई आधिधारिक बयान नही आया है।

सुबह स्कूल शुरू होने के कुछ ही समय बाद इन स्कूलों के प्रशासन को बम की धमकी वाला ई-मेल प्राप्त हुआ। इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने बिना देर किए पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद सुरक्षा के मद्देनज़र स्कूलों ने अभिभावकों को मैसेज और फोन कॉल के जरिए तुरंत बच्चों को घर ले जाने को कहा।
अचानक स्कूल से बच्चों को लेने का संदेश मिलते ही बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंच गए। बोपल स्थित डीपीएस स्कूल ने भी अभिभावकों को मैसेज भेजकर बच्चों को लेने के लिए कहा। यहां अभिभावकों से सहमति पत्र (कंसेंट फॉर्म) भरवाया गया, जिससे कई अभिभावक परेशान और घबराए नजर आए। बम की धमकी के बीच इस तरह की प्रक्रिया से अभिभावकों में दहशत और बढ़ गई।
इन 15 स्कूलों को धमकी मिली
1-सेंट ज़ेवियर्स स्कूल, मेमनगर
2-केलोरैक्स स्कूल, घाटलोडिया
3-डीपीएस स्कूल, बोपल
4-स्वयंम स्कूल
5-संत कबीर स्कूल की 3 शाखाएं
6-महात्मा गांधी इंटरनेशनल स्कूल, मिठाखली
7-जीनीवा लिबरल स्कूल, एसपी रिंग रोड
8-आर्मी स्कूल, शाहिबाग
9-जेडी हाईस्कूल, नरोडा
10-रेड ब्रिक्स स्कूल, सैटेलाइट
11-विद्यानगर स्कूल, उस्मानपुरा
12-केंद्रीय विद्यालय, शाहिबाग
13-एपल ग्लोबल स्कूल
(नोट-संत कबीर स्कूल की 3 शाखाओं को अलग-अलग धमकी मिलने के कारण कुल संख्या 15 बताई जा रही है।)
जाने धमकी भरे ई-मेल में क्या लिखा है?
पुलिस की जांच में सामने आया है कि धमकी भेजने वाला व्यक्ति खालिस्तान समर्थक विचारधारा से जुड़ा बताया जा रहा है। इस धमकी भरे ई-मेल में लिखी गई कुछ आपत्तिजनक बातें इस प्रकार हैं—
Bomb Blast @1:11 PM
गुजरात खालिस्तान का दुश्मन है...। अपने बच्चों को बचा लो।
26 जनवरी को स्कूलों में भारतीय तिरंगा मत फहराना।
खालिस्तान-बांग्लादेश जिंदाबाद...।
जांच में जुटी पुलिस
स्कूलाें काे धमकी मिलने के बाद अभी तक अहमदाबाद पुलिस के किसी बड़े अधिकारी का बयान सामने नही आया है, लेकिन मौके पर शहर की क्राइम ब्रांच की टीम संबंधित स्कूलों में पहुंची हुई है। बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड (बीडीडीएस) और डॉग स्क्वॉड की मदद से कक्षाओं, मैदानों और लॉबी सहित पूरे परिसर की सघन तलाशी ले रही हैं। फिलहाल किसी भी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और जांच जारी है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली अर्चना सिंह वर्तमान में 'रॉयल बुलेटिन' में ऑनलाइन न्यूज एडिटर के रूप में कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों से अधिक का गहरा अनुभव है। नोएडा के प्रतिष्ठित 'जागरण इंस्टीट्यूट' से इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त अर्चना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में पुलिस पत्रिका 'पीसमेकर' से की थी। इसके उपरांत उन्होंने 'लाइव इंडिया टीवी' और 'देशबंधु' जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दीं।
वर्ष 2017 से 'रॉयल बुलेटिन' परिवार का अभिन्न अंग रहते हुए, वे राजनीति, अपराध और उत्तर प्रदेश के सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दों पर प्रखरता से लिख रही हैं। गोरखपुर की मिट्टी से जुड़े होने के कारण पूर्वांचल और पूरे उत्तर प्रदेश की राजनीति पर उनकी विशेष पकड़ है।
