बुढ़ाना में कांधला रोड पर भीषण सड़क हादसा, आमने-सामने टकराईं बाइकें, दो युवकों की मौत
बुढ़ाना। कस्बे के कांधला रोड पर देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवारों के चिराग बुझा दिए। तेज रफ्तार और ओवरटेक करने की कोशिश में दो मोटरसाइकिलें आमने-सामने भिड़ गईं, जिससे दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मुजफ्फरनगर में अग्निवीर […]
बुढ़ाना। कस्बे के कांधला रोड पर देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने दो परिवारों के चिराग बुझा दिए। तेज रफ्तार और ओवरटेक करने की कोशिश में दो मोटरसाइकिलें आमने-सामने भिड़ गईं, जिससे दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, विज्ञाना गांव निवासी 22 वर्षीय जुनैद पुत्र इरफान और गढ़ी सखावतपुर निवासी 18 वर्षीय दुष्यंत उर्फ अभय राणा देर रात अपनी-अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। सब्जी मंडी के निकट एक घोड़ा-बुग्गी को ओवरटेक करने की कोशिश में उनकी बाइकें अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गईं।
मुजफ्फरनगर में बिना डिग्री कर दिया महिला का ऑपरेशन, दो डाक्टरों समेत तीन पर मुकदमा दर्ज
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने जुनैद को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल अभय राणा को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
भाजपा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि के साथ बदसलूकी, नड्डा की बैठक में जाने से रोका गया, हंगामे से मचा बवाल
पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !