आगरा में अजगर के साथ सोता रहा छात्र, करवट बदलते हाथ लगा अजगर से, लाइट जलाई तो देखकर भागा
आगरा। आगरा के एत्मादपुर इलाके में रविवार रात एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 18 वर्षीय छात्र मनीष त्यागी के बिस्तर पर करीब 10 फीट लंबा अजगर पहुंच गया। मनीष को इसकी भनक तक नहीं लगी और वह आराम से सोता रहा। लेकिन जब उसने करवट बदली, तो उसका हाथ […]
आगरा। आगरा के एत्मादपुर इलाके में रविवार रात एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 18 वर्षीय छात्र मनीष त्यागी के बिस्तर पर करीब 10 फीट लंबा अजगर पहुंच गया। मनीष को इसकी भनक तक नहीं लगी और वह आराम से सोता रहा। लेकिन जब उसने करवट बदली, तो उसका हाथ अजगर से टच हो गया और उसे अजीब सा एहसास हुआ।
मनीष ने तुरंत लाइट जलाई और अजगर को देखकर डर के मारे चीखता हुआ कमरे से बाहर भागा। उसकी आवाज सुनकर परिवार वाले और पड़ोसी एकत्रित हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसने वन विभाग को सूचित किया।
बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, कई घायल, मुख्यमंत्री ने किया आर्थिक मदद का ऐलान
खिड़की से घुसा अजगर
घड़ी खंजर गांव में रहने वाले मनीष, जो पॉलिटेक्निक के छात्र हैं, रात में अपने कमरे में सो रहे थे। कमरे की खुली खिड़की से अजगर अंदर घुसा माना जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी की वजह से खिड़की खुली रखी गई थी, जिससे अजगर अंदर आ गया।
गांववालों ने दो घंटे में किया रेस्क्यू
पुलिस ने डायल-112 को सूचना दी, लेकिन वन विभाग की टीम देर से पहुंची। रात में ग्रामीणों ने स्वयं रेस्क्यू अभियान चलाया और करीब दो घंटे की मेहनत के बाद अजगर को पकड़कर बोरे में भर लिया।
दिल्ली मेट्रो का किराया आज से बढ़ा, न्यूनतम 1 से अधिकतम 4 रुपये तक की बढ़ोतरी
अजगर को जंगल में छोड़ा
सोमवार सुबह 9 बजे तक वन विभाग नहीं पहुंचा, इसलिए ग्रामीणों ने अजगर को पास के जंगल में छोड़ दिया। पुलिस और वन विभाग इस मामले की जांच कर रहे हैं।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !