AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर छापेमारी, संजय सिंह का वार- फर्जी केस में फंसाया गया
नई दिल्ली। आम आदमी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है जहां आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर पर सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन घोटाले के मामले में की गई […]
नई दिल्ली। आम आदमी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है जहां आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर पर सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन घोटाले के मामले में की गई है।
इस घोटाले की जांच को लेकर ईडी पहले ही अपनी ईसीआईआर दर्ज कर चुकी थी और इसी मामले में पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन भी जांच के दायरे में हैं। ईडी की इस रेड के बाद आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है और इसे पूरी तरह से झूठा व निराधार करार दिया है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि सौरभ भारद्वाज के खिलाफ दर्ज मामला बिल्कुल फर्जी है, जिस समय ईडी ने यह मामला दर्ज किया था, उस समय वह मंत्री भी नहीं थे।
मुजफ्फरनगरः पीएम आवास योजना में घटिया निर्माण पर मंत्री ने जताई नाराजगी, ठेकेदार पर कार्रवाई के आदेश
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार का मकसद सिर्फ विपक्ष के नेताओं, खासकर आप नेताओं को परेशान करना और उन्हें जेल में डालना है। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज कर एक-एक कर सबको परेशान करने की नीति पर काम किया जा रहा है। संजय सिंह ने आगे यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फर्जी डिग्री पर उठ रहे सवालों और चर्चा से ध्यान भटकाने के लिए यह छापेमारी करवाई गई है।
‘सबसे पहले अंतरिक्ष यात्री हनुमान जी…’ अनुराग ठाकुर के बयान पर बवाल, विपक्ष ने उठाये सवाल !
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की डिग्री पर जब-जब सवाल उठते हैं तब-तब केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने लगती है। ईडी की इस कार्रवाई के बाद दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर गर्माहट आ गई है और आप ने साफ कर दिया है कि वह इस मामले में सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ने को तैयार है, जबकि भाजपा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
छांगुर बाबा की ₹13 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच, दुबई से मिली फंडिंग से बलरामपुर में खरीदी थी
फिलहाल सौरभ भारद्वाज के घर पर ईडी की छापेमारी ने दिल्ली की सियासत को गरमा दिया है। आम आदमी पार्टी जहां इसे केंद्र सरकार की साज़िश और ईडी का दुरुपयोग बता रही है, वहीं अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जांच में आगे क्या निकलकर आता है।”
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !