गाजियाबाद में शिवशक्ति धाम डासना का होगा जीर्णोद्धार, क्राउड फाउंडेशन ने लिया जिम्मा

गाज़ियाबाद। प्राचीन शिवशक्ति धाम डासना के जीर्णोद्धार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, क्राउड फाउंडेशन संस्था ने मंदिर की बदहाली दूर करने का बीड़ा उठाया है। संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद सिंह ने रविवार को मंदिर पहुंचकर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज से भेंट की और उन्हें आश्वासन दिया कि वे धाम […]
गाज़ियाबाद। प्राचीन शिवशक्ति धाम डासना के जीर्णोद्धार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, क्राउड फाउंडेशन संस्था ने मंदिर की बदहाली दूर करने का बीड़ा उठाया है। संस्था के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरविंद सिंह ने रविवार को मंदिर पहुंचकर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज से भेंट की और उन्हें आश्वासन दिया कि वे धाम के पुनर्निर्माण और सौंदर्यकरण में पूर्ण सहयोग देंगे।
क्राउड फाउंडेशन पहले भी डायमंड फ्लाईओवर के निकट स्थित एक प्राचीन मंदिर और हापुड़ देहात के एक मंदिर का सफलतापूर्वक जीर्णोद्धार कर चुकी है। अब संस्था ने उत्तर भारत के 108 प्राचीन मंदिरों के पुनर्निर्माण का संकल्प लिया है, जिसमें डासना स्थित शिवशक्ति धाम भी शामिल है।
बिजनौर में गंगा में छलांग लगाकर BSF जवान ने बेटे संग दी जान, पत्नी चार दिन पहले कूदी थी नदी में
अरविंद सिंह ने बताया कि कार्य की शुरुआत धाम की जीर्ण हो चुकी सुरक्षा दीवार के पुनर्निर्माण से की जाएगी। इसके बाद प्रतिदिन रसोई की व्यवस्था और मंदिर परिसर के सौंदर्यकरण का कार्य किया जाएगा।
“सहारनपुर में खौफनाक वारदात: प्रेमी ने प्रेमिका के पति को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट”
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने क्राउड फाउंडेशन और अरविंद सिंह का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह कार्य न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए संस्कृति और सनातन परंपरा की रक्षा का माध्यम भी बनेगा।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !