गाजियाबाद श्मशान घाट में 45 दिन से बिजली गायब, मोबाइल की रोशनी में हो रहा अंतिम संस्कार

गाजियाबाद। जिले के इंदिरापुरम क्षेत्र स्थित शक्ति खंड-4 श्मशान घाट की हालत बेहद शर्मनाक हो चुकी है। यहां पिछले 45 दिनों से बिजली गुल है, जिससे शवदाह संस्कार के दौरान परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि अंधेरा होते ही परिजनों को मोबाइल की फ्लैशलाइट के सहारे अंतिम […]
गाजियाबाद। जिले के इंदिरापुरम क्षेत्र स्थित शक्ति खंड-4 श्मशान घाट की हालत बेहद शर्मनाक हो चुकी है। यहां पिछले 45 दिनों से बिजली गुल है, जिससे शवदाह संस्कार के दौरान परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसे हैं कि अंधेरा होते ही परिजनों को मोबाइल की फ्लैशलाइट के सहारे अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है।
संसद की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, दीवार फांदकर अंदर घुसा शख्स, मच गया हड़कंप
बिजली आपूर्ति ठप होने का असर सिर्फ रोशनी पर नहीं पड़ा है, बल्कि पानी की व्यवस्था भी पूरी तरह बाधित हो चुकी है। श्मशान घाट में लगे पानी के मोटर बंद पड़े हैं, जिससे शवों को धोने और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए पानी तक उपलब्ध नहीं है।
मुजफ्फरनगर के दो 40-40 हजार के इनामी बदमाश नोएडा में गिरफ्तार,16 साल से थे फरार
स्थानीय लोगों और मृतकों के परिजनों ने बताया कि उन्होंने कई बार गाजियाबाद नगर निगम और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ कुर्सी बचाने और अपने लाभ में लगे हैं, आम जनता की समस्याओं से किसी को कोई सरोकार नहीं है।
हरिद्वार टोल प्लाजा पर किसानों का उग्र आंदोलन, राकेश टिकैत ने किया महापंचायत का ऐलान
रहवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बिजली बहाल नहीं की गई और श्मशान घाट में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गईं, तो वे सामूहिक रूप से विरोध प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि यह न सिर्फ अव्यवस्था है, बल्कि अंतिम संस्कार जैसे गंभीर कार्य का भी अपमान है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !