गुरुग्राम: खून से लथपथ सड़क पर पड़ी मिली ठेकेदार की लाश, सिर में चोट
-मूलरूप से पलवल के रहने वाले थे ठेकेदार संजय शर्मा
गुरुग्राम। यहां सेक्टर-10 क्षेत्र में एक कैंटीन के ठेकेदार की लाश पड़ी मिली। उसकी गाड़ी भी लाश के पास ही खड़ी थी। सिर पर चोट के निशान थे। काफी खून भी मौके पर बिखरा था। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान पलवल के गांव विधावली निवासी संजय शर्मा के रूप में हुई है। वे यहां डीपीजी कालेज में कैंटीन चलाते थे। जानकारी के अनुसार पलवल जिला के गांव विधावली के रहने वाले संजय शर्मा गुरुग्राम में रमा गार्डन कालोनी में रहते थे। परिवार में उनका बेटा, पत्नी और माता-पिता हैं। संजय शर्मा अलग-अलग स्थानों पर कैंटीन के ठेके लेकर कैंटीन संचालित करते थे। मंगलवार की सुबह सवा सात बजे वे अपनी ब्रेजा कार से घर से डीपीजी कालेज के लिए निकले थे।
