दिल्ली कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में भव्य आयोजन; WCD अधिकारियों ने साझा किए विचार, कुपोषण दूर करने पर जोर

On

नई दिल्ली। दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हाल ही में 'राज्य स्तरीय पोषण माह समारोह' का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें पौष्टिक आहार के महत्व और जमीनी स्तर पर पोषण की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई।

इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD) की संयुक्त निदेशक श्रीमती लता नेगी (मुख्य अतिथि), मनोज चंद्रा (डीओ, नई दिल्ली), और श्रीमती सपना गोयल (डीओ, सेंट्रल दिल्ली) ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर 90 सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

और पढ़ें नोएडा में किशोरियों को प्रेमजाल में फंसाकर अगवा करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने एक किशोरी बरामद की

नींव दिल्ली फोर्सेस के कार्यों पर प्रकाश

और पढ़ें नोएडा में बाढ़ पीड़ितों के लिए सनातन क्रिकेट लीग का आयोजन, धर्माचार्यों की टीमें मैदान में

कार्यक्रम के शुभारंभ में अवधेश यादव (संयोजक, नींव दिल्ली फोर्सेस) ने नेटवर्क द्वारा पोषण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों और उनकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 'नींव दिल्ली फोर्सेस' संगठन किस प्रकार जमीनी स्तर पर समुदायों के साथ मिलकर कुपोषण को दूर करने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहा है। इस अवसर पर उन्होंने संस्था के कर्मठ सदस्यों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया।

और पढ़ें  दिल्ली में बीएस-4 डीज़ल ट्रकों के प्रवेश पर रोक अब एक साल टली, एआईएमटीसी के प्रयासों से ट्रांसपोर्टरों को राहत

मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। डॉ. अप्रजिता शर्मा (नैशनल फोर्सेस) ने पोषण माह के दौरान राज्य भर में किए गए कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया। उन्होंने चुनौतियों और सफलताओं पर चर्चा करते हुए भविष्य की कार्ययोजना पर अपने विचार रखे।

जमीनी अनुभवों का आदान-प्रदान

कार्यक्रम के अगले सत्र में दिल्ली के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों निशा वर्मा (पश्चिमी दिल्ली), धर्मपाल (उत्तरी दिल्ली),रीमा सिंह (दक्षिणी दिल्ली),मीनाक्षी (पूर्वी दिल्ली) ने अपने अनुभव साझा किए।

इन सभी क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजित की गई गतिविधियों और लाभार्थियों के साथ हुए संवाद के मुख्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं और बच्चों तक पौष्टिक आहार की पहुँच सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। इसी सत्र के दौरान अतिथियों के कर कमलों से 'नींव दिल्ली फोर्सेस की वार्षिक प्रतिवेदन' का विमोचन भी किया गया।

विशिष्ट समूहों पर केंद्रित चर्चा

अगले सत्र में विशिष्ट समूहों की पोषण स्थिति पर चर्चा की गई। थानेश्वर दयाल आदिगौड़ (स्टीयरिंग कमेटी मेंबर) ने निर्माण मजदूर के बच्चों की पोषण की स्थिति पर चर्चा की। धर्मेन्द्र कुमार (स्टीयरिंग कमेटी मेंबर) ने गिग वर्कर और स्ट्रीट वेंडर के बच्चों की पोषण स्थिति पर प्रकाश डाला। श्रीमती संध्या गोत्तम (सदस्य) ने गर्भवती और धात्री माताओं की पोषण स्थिति पर प्रकाश डाला।

WCD अधिकारियों का संबोधन

विशिष्ट अतिथि सुश्री सपना गोयल ने पोषण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि एक स्वस्थ नागरिक ही एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। वहीं, संयुक्त निदेशक सुश्री लता नेगी ने पोषण माह के महत्व पर प्रकाश डालते हुए दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, जैसे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और आंगनवाड़ी सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार और सामाजिक संस्थाओं के साझा प्रयासों से ही कुपोषण पर विजय प्राप्त की जा सकती है।

यह कार्यक्रम पोषण के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने और इस दिशा में कार्यरत लोगों को एक मंच पर लाने में सफल रहा। उपस्थित सभी लोगों ने इस अभियान को और गति देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन संतलाल (सदस्य, नींव दिल्ली फोर्सेस) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

संबंधित खबरें

लेखक के बारे में

नवीनतम

दैनिक राशिफल- 19 अक्टूबर 2025, रविवार

मेष : मित्तव्ययता रखें क्योंकि रुपये-पैसों की सुविधा आगे मिले न मिले। व्यापार में स्थिति नरम रहेगी। संतोष रखने से...
धर्म ज्योतिष  राशिफल 
दैनिक राशिफल- 19 अक्टूबर 2025, रविवार

दीपावली के पुनीत अवसर पर श्रीराम की महिमा का स्मरण

साढ़े नौ लाख वर्षों से मनाया जा रहा राम के अयोध्या लौटने का पर्व; सादा जीवन, मर्यादा और पुरुषार्थ के...
धर्म ज्योतिष  अनमोल वचन 
दीपावली के पुनीत अवसर पर श्रीराम की महिमा का स्मरण

घर की छत पर उगाएं ताजी हरी धनिया – बिना खेत और रसायन के, सिर्फ 5 दिन में पाएं खुशबूदार धनिया की फसल

अगर आप भी हर बार बाजार से बासी और महंगी धनिया खरीदकर परेशान हो जाते हैं, तो अब चिंता छोड़...
कृषि 
घर की छत पर उगाएं ताजी हरी धनिया – बिना खेत और रसायन के, सिर्फ 5 दिन में पाएं खुशबूदार धनिया की फसल

शामली में दीपोत्सव पर पटाखा व्यापारियों को 18 से 21 अक्टूबर तक बिक्री की अनुमति

शामली। दीपोत्सव के अवसर पर शामली में पटाखा व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट और...
शामली 
शामली में दीपोत्सव पर पटाखा व्यापारियों को 18 से 21 अक्टूबर तक बिक्री की अनुमति

हरियाणा: लग्जरी कारों से 305 किलो डोडा पोस्त बरामद, चार गिरफ्तार

  कैथल। हरियाणा में कैथल पुलिस ने शनिवार सुबह दो लग्जरी कारों-बीएमडब्ल्यू और फॉक्सवैगन से 305 किलो डोडा पोस्त बरामद इसकी...
देश-प्रदेश  हरियाणा 
हरियाणा: लग्जरी कारों से 305 किलो डोडा पोस्त बरामद, चार गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

मेरठ में कारोबारी के घर हुई चोरी की मास्टरमाइंड निकली उसकी पत्नी, परिवार के ही चार सदस्य गिरफ्तार

मेरठ। टीपीनगर में कपड़ा कारोबारी पीयूष मित्तल के घर हुई 30 लाख की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया...
उत्तर प्रदेश  मेरठ 
मेरठ में कारोबारी के घर हुई चोरी की मास्टरमाइंड निकली उसकी पत्नी, परिवार के ही चार सदस्य गिरफ्तार

सपा का बड़ा एक्शन: मेरठ युवजन सभा के जिला अध्यक्ष दीपक गिरी पदमुक्त, हाल ही में की थी पूनम पंडित से सगाई

मेरठ। समाजवादी पार्टी ने मेरठ युवजन सभा के जिला अध्यक्ष दीपक गिरी को पद से हटा दिया है। यह आदेश...
उत्तर प्रदेश  मेरठ 
सपा का बड़ा एक्शन: मेरठ युवजन सभा के जिला अध्यक्ष दीपक गिरी पदमुक्त, हाल ही में की थी पूनम पंडित से सगाई

"सोनभद्र में कॉलेज एडमिशन के नाम पर 10 लाख की ठगी, राजस्थान के युवक गिरफ्तार"

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र में म्योरपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से वीरमाता जीजाबाई टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट मुम्बई, महाराष्ट्र...
उत्तर प्रदेश  लखनऊ 
"सोनभद्र में कॉलेज एडमिशन के नाम पर 10 लाख की ठगी, राजस्थान के युवक गिरफ्तार"

सहारनपुर में नशा तस्करी के दो अभियुक्तों को 2 साल कैद और जुर्माने की सजा, एनडीपीएस एक्ट के तहत दोषी पाया गया

सहारनपुर। न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष सं.-11 ने नशा तस्करी के मुकदमें में दो अभिक्तों को दोषी पाते...
उत्तर प्रदेश  सहारनपुर 
सहारनपुर में नशा तस्करी के दो अभियुक्तों को 2 साल कैद और जुर्माने की सजा, एनडीपीएस एक्ट के तहत दोषी पाया गया