नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-वन में एक शख्स ने अपनी बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित पिता का कहना है कि दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर बेटी को घर से निकाल कर जंगल में छोड़ दिया। किसी तरह बेटी अपने घर मायके पहुंची।
थाना ईकोटेक-वन में पीड़ित पिता की शिकायत पर विवाहिता को बच्चों समेत घर से निकाल कर जंगल में छोड़ने वाले आरोपी पति समेत पांच ससुरालवालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना के विभिन्न मामले में एफआईआर दर्ज हुआ है। दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के ग्राम घरबरा निवासी पीड़ित पिता रविंद्र के अनुसार उन्होंने अपनी बेटी साक्षी का विवाह 17 जनवरी 2024 को हरियाणा के जनपद फरीदाबाद के तिगांव निवासी सुनील नागर के साथ धूमधाम से किया था। आरोप है कि बेटी के ससुराल पहुंचने पर पति समेत अन्य ससुराल वाले 50 लाख रुपये अतिरिक्त मांगने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर बेटी को मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा।
आरोप है कि 22 नवंबर 2025 को पति व अन्य ने बेटी के साथ मारपीट कर बच्चे के साथ रात 11 बजे गांव के बाहर जंगल में छोड़ कर भाग गए। किसी तरह बेटी ने घर पहुंच आपबीती बताई। अब बेटी को ले जाने की बात कहने पर आरोपी गाली-गलौज व धमकी दे रहे हैं। पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में आरोपी पति योगेंद्र नागर, ससुर सुनील नागर, सास सरोज, ननद सोनिका और देवर पवन के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। थाना ईकोटेक-वन प्रभारी निरीक्षक अरविंद वर्मा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।