नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए बनेगी 25 किमी नई सड़क, 300 करोड़ की लागत



अधिकारियों के मुताबिक, इस परियोजना के लिए लगभग 812 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। भूमि अधिग्रहण पर करीब 1,400 करोड़ रुपए और सड़क निर्माण पर 300 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। फिलहाल, यमुना प्राधिकरण चाहता है कि इस छह लेन वाले कॉरिडोर का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के माध्यम से कराया जाए। पहले चरण में एयरपोर्ट की कार्गो कनेक्टिविटी के लिए ग्रेटर नोएडा की दिशा में लगभग 5 किलोमीटर लंबा पैच तैयार किया जाएगा। इसके लिए 162 एकड़ भूमि का अधिग्रहण और करीब 280 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान लगाया गया है।
यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया जारी है, और जैसे-जैसे जमीन उपलब्ध होती जाएगी, निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। परियोजना के पूरा होने के बाद यह नई सड़क नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद के यात्रियों को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचने का एक तेज और सुविधाजनक विकल्प देगी। साथ ही, यह नया कनेक्ट यमुना सिटी और आसपास के इलाकों में औद्योगिक एवं रियल एस्टेट विकास को भी नई दिशा देगा।