नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने कालिंदी कुंज मार्ग से अवैध होर्डिंग्स और बोर्ड हटाने के दिए निर्देश
नोएडा। नोएडा में कालिन्दी कुंज मार्ग पर अवैध रूप से लगे विज्ञापन के होर्डिंग्स व बोर्ड को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने सोमवार को सिविल और उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ सेक्टर-94 से 127 संस्थागत सेक्टरों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नोएडा में कालिन्दी कुंज की ओर से आने वाले मार्ग पर प्रवेश द्वार पर अनुरक्षण व्यवस्था दयनीय मिली। सीईओ ने उक्त स्थल पर प्रवेश को आकर्षक बनाने व पेन्टिंग कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उक्त स्थल पर लगे अनाधिकृत विज्ञापन के होर्डिंग्स व बोर्ड तथा काफी मात्रा में अवैध लगी केबिल को तत्काल प्रभाव से हटवाने को संबंधित विभाग के अधिकारियों का निर्देशित किया गया।
सेक्टर-94 से 127 संस्थागत सेक्टरों का निरीक्षण के दौरान सीईओ को विभिन्न संस्थागत इकाईयों के बाहर अवैध पार्किंग अत्यधिक मात्रा में मिली। जिसके दृष्टिगत उन्होंने सभी संबंधित इकाईयों को नोटिस जारी करने का संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबन्धक एके अरोडा, उप महाप्रबन्धक (सिविल) विजय रावल, निदेशक (उद्यान) आनन्द मोहन, विशेष कार्याधिकारी इन्दु प्रकाश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
