नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देखरेख में इन्वेस्ट यूपी की पहल पर आज जापान देश के एक प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा का दौरा किया। यह दौरा नोएडा के विकास के लिए रोजगार और पूंजी निवेश के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी कार्य योजना के संबंध में विस्तृत चर्चा की।
उत्तर प्रदेश में पूंजी निवेश एवं व्यवसायिक अवसरों के निर्माण, सांस्कृतिक, शैक्षिक और पर्यटन के क्षेत्र में पारस्परिक सहयोग के माध्यम से एक स्थायी साझेदारी के उद्देश्य से आज जापान देश के यामानाशी प्रान्त के उप-राज्यपाल जुनिची इशिडोरा के नेतृत्व में 8 सदस्यीय एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा नोएडा का भ्रमण किया गया।
वहीं जापान से आई टीम का सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र पहुंचने प्राधिकरण की एसीईओ वन्दना त्रिपाठी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।
एसीईओ ने बताया कि जापान के यामानाशी प्रान्त द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में निवेश करने के इच्छुक जापान की प्रतिष्ठित कंपनियों और संगठनों का लगभग 200 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की एक अधिकारिक बैठक अगस्त माह में प्रस्तावित की गयी है। इस बैठक में उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठित कंपनियां, निवेशक, उच्चाधिकारियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि नोएडा प्राधिकरण द्वारा जापानी प्रतिनिधिमंडल की अगस्त 2026 में प्रस्तावित बैठक को सफल बनाने के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया गया है ।
टिप्पणियां