ग्रेटर नोएडा में स्ट्रॉ फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान, कोई जनहानि नहीं



जानकारी के अनुसार थाना ईकोटेक-3 क्षेत्रान्तर्गत सी 124 उद्योग कैन्ट-2 में फ्रूटी के पेपर से स्ट्रॉ बनाने वाली कंपनी में शार्ट सर्किट होने के कारण आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड प्राप्त हुई। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना पुलिस बल व फायर बिग्रेड की 15 गाडियों द्वारा आग को बुझाया गया। सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाडियां भेजी गई।
फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में पेपर मौजूद होने के वजह से आग तेजी से फैलती चली गई और आग की भयावहता को देख कर 15 दमकल की और गाड़ियों को भेजा गया और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक यहां रखा लाखों रुपए का समान जलकर खाक हो गया। सीएफओ का कहना है, कि इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है प्रारंभिक जांच के अनुसार आग शार्ट सर्किट के कारण लगी होने की संभावना है। फायर ब्रिगेड विभाग इस बात की भी आकलन कर रहा है इस हादसे में कुल कितना नुकसान हुआ है।