नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-दो क्षेत्र से बाइक सावरा अज्ञात बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एक व्यक्ति के गले से सोने की चेन लूट लिया। पीड़ित द्वारा शोर मचाने पर बदमाश धक्का देकर गिराकर मौके से भाग गए। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस बाइक सवार बदमाशों का तलाश कर रही है।
थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पारस भाटी पुत्र सुरेंद्र सिंह भाटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सीनियर सिटिजन सोसायटी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह 7.30 बजे के करीब मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान सोसायटी के गेट के पास बाइक पर सवार होकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें पीछे से जोरदार धक्का मारा तथा उनके गले से सोने की चेन लूट कर भाग गए।
इस घटना में पीड़ित सड़क पर गिर गया। जब तक पीड़ित उठा बदमाश वहां से तेज गति से बाइक चलाते हुए भाग गए। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाशों की तलाश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि शीध्र ही बदमाशों को पकड़ लिया जायेगा।