नोएडा में वाहन चोरों का आतंक: अलग-अलग जगहों से 5 बाइक चोरी, पुलिस जांच में जुटी



थाना बिसरख में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह इटैहड़ा गांव स्थित अपनी मौसी के घर पर आया था। वहां से अज्ञात चोरों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विकास पुत्र खजान सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह इटैहड़ा गांव में रहने वाली अपनी मौसी के घर पर उनसे मिलने के लिए आया था। पीड़ित के अनुसार उसने अपनी मोटरसाइकिल वहां पर खड़ी कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने उसकी मोटरसाइकिल वहां से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में एक मॉल में नौकरी करने वाले व्यक्ति की मोटरसाइकिल अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर ली है। इस संबंध में गौरव सिरोही पुत्र वीरेंद्र सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक माल में नौकरी करते हैं। पीड़ित के अनुसार वह मॉल में नौकरी करने के लिए आए। मोटरसाइकिल मॉल के बाहर खड़ी कर दी, जब वह घर जाने के लिए निकले तो उन्होंने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि दोनों पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस-तीन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि ऋषभ सिंह पुत्र भानु प्रताप सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह परथला गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर सेक्टर-71 स्थित सनी बाजार में खरीदारी करने गए थे। वह अपनी बाइक खड़ी करके बाजार में खरीदारी करने चले गए। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने मोटरसाइकिल वहां से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना कासना क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल उस समय चोरी कर ली जब वह सब्जी खरीदने के लिए बाजार में गया था। थाना कासना के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि अखिलेश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह मूल रूप से जनपद मैनपुरी के रहने वाले हैं, तथा मौजूदा समय में वह ईकोटेक-5 में किराए के मकान मे रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 14 अक्टूबर को वह कासना सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने गए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सब्जी मंडी में खड़ी कर दी, तथा सब्जी खरीदने चले गए। इसी बीच अज्ञात चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है।
थाना सेक्टर-58 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात बदमाशों ने सेक्टर-57 स्थित उसके ऑफिस के बाहर से चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि शक्ति कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-57 स्थित एक कंपनी में काम करता है। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल कंपनी के बाहर से चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।