नोएडा: मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का पर्दाफाश, जुड़वा हमशकल भाई समेत चार बदमाश गिरफ्तार
नोएडा। एनसीआर में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे दो हमशकल जुड़वा भाई समेत चार बदमाशों को थाना फेस-वन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के 15 मोटरसाईकिल, स्कूटर व स्कूटी व 12 मोटरसाइकिल की टंकी, 5 मोटरसाइकिल के साईलेन्सर, 5 मोटरसाइकिल के मुखोटे, 4 मडगार्ड, 2 टायर रिम बरामद किया है। चारों बदमाशों के खिलाफ एनसीआर के विभिन्न थानों में 33 मुकदमें पूर्व में दर्ज है।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना फेस-वन पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एनसीआर क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी करने वाले 4 अभियुक्तों शादाब उर्फ रूतबा पुत्र इकरामुद्दीन, अरमान उर्फ सुट्टा पुत्र सुल्तान मलिक, उलमान पुत्र सुल्तान मलिक तथा विजय पुत्र नेकराम को सेक्टर 14ए के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों से बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रूपये है।
डीसीपी ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान पता चला है कि अभियुक्तगण दिल्ली, नोएडा व आसपास के क्षेत्र की कालोनियों, सोसाइटियों व कंपनी के बाहर खड़ी वाहन चोरी करते है। यह गैंग पहले क्षेत्र में आकर रेकी करते है तथा रेकी करने के बाद कंपनी व फैक्ट्री तथा पार्क के आसपास खड़ी मोटरसाईकिल व स्कूटी, स्कूटर का लॉक तोड़कर चोरी करके ले जाते है। फिर वाहन चोरी करने के बाद वाहन को कबाडी की दुकान पर ले जाकर वाहन को खोलकर व काटकर आवश्यकता के अनुसार ग्राहको को ऊँचे दामों पर वाहनों के पार्टस् बेचते है। मौका पाकर अन्य राज्यों में भी चोरी के वाहनों को सस्ते दामों पर भी बेच देते थे।
उन्होंने बताया कि अभियुक्त अरमान उर्फ सुट्टा व अभियुक्त उलमान दोनों हमशकल जुड़वा भाई है। जिनमें से एक भाई दुकान पर बैठता है और दूसरा भाई उसी समय चोरी की घटना को अंजाम देता है। दोनों अदल-बदलकर एक जैसे कपडे पहनते है जिससे किसी को ये पता न चले कि अरमान उर्फ सुट्टा और उलमान कौन सा है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।
