नोएडा। नोएडा के थाना थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-11 के पास से बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवती का कीमती आईफोन फोन लूट लिया। रात को युवती ऑफिस से घर जा रही थी, तभी यह घटना घटित हुई। पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा बदमाशों ने थाना बिसरख क्षेत्र स्थित एक कंपनी से दो मोबाइल फोन, 8 हजार रुपए नगद तथा लकड़ी काटने वाला कटर आदि चोरी कर लिया है।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि रेनू पुत्री जसवंत गोस्वामी निवासी खोड़ा कॉलोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 22 जनवरी की रात 9 बजे के करीब अपने ऑफिस से घर जा रही थी, तभी सेक्टर-11 के पास दो युवक बाइक पर सवार होकर आए। उक्त बदमाशों ने उसका कीमती आईफोन लूट लिया। उन्होंने बताया की युवती की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के बारे में पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं।
इसके अलावा थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि ऋतिक कुमार नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अकरम फर्नीचर सांई गार्डन साहवेरी स्थित फैक्ट्री में काम करता है। पीड़ित के अनुसार वह अपनी ड्यूटी के बाद फैक्ट्री परिसर में ही सो गया। सुबह जब सोकर उठा तो उसने देखा कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी फैक्ट्री से उसका दो मोबाइल फोन, 8000 नकद तथा लकड़ी काटने वाला कटर आदि चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।