नोएडा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में गैंग बनाकर राह चलते लोगों से सोने की चेन और मोबाइल फोन लूट की घटना को बेखौफ अंजाम दे रही एक शातिर महिला को आज थाना बीटा-टू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है।
थाना बीटा-टू के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि संजना सैनी पुत्री सीताराम सैनी निवासी बुलंदशहर ने दो दिन पूर्व थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 8 सितंबर को सुबह के समय वीवो कंपनी में काम करने के लिए जा रही थी। सुबह 7.15 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो लड़के और एक लड़की आए। उक्त लोगों ने उसका कीमती मोबाइल फोन छीन लिया। उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही थाना पुलिस ने आज वांछित अभियुक्ता पुनिता पुत्री मुन्नू को ग्राम ऐच्छर से गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कि अभियुक्ता एक शातिर किस्म की अपराधी है, जिसका अपना ही गैंग है, और इस गैंग का सरगना विशाल उर्फ मोनू है। महिला अपने साथियों तनिष्क और रोबिन के साथ मिलकर चेन व मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देती है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के सरगना विशाल उर्फ मोनू और तनिष्क को थाना बीटा-2 पुलिस ने 8 सितंबर की रात मुठभेड़ के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल और छीने हुए दो मोबाइल फोन और अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। पुनीता और रॉबिन वांछित चल रहे थे। पुनीता की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस रोबिन की तलाश कर रही है।