नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र में घर के बाहर गिल्ली डंडा खेल रहे दो लोग बिजली के हाई टेंशन वायर की चपेट में आ गए। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से कस्बा दनकौर में शोक की लहर दौर गई।
जानकारी के अनुसार थाना दनकौर पुलिस को आज सूचना मिली कि कस्बा दनकौर में रहने वाले तौहीद पुत्र इस्माइल उम्र 35 वर्ष तथा वसीम पुत्र तौफीक उम्र 25 वर्ष गिल्ली डंडा खेल रहे थे। इसी दौरान उनकी गिल्ली पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के घर की छत पर चली गई। तोहिद गिल्ली उठाने के लिए पड़ोसी की छत पर गया, तभी वहां से गुजर रही हाई टेंशन वायर की चपेट में वह आ गया। उसे बचाने के लिए वसीम भी छत पर पहुंचा।
उसे भी करंट लग गया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से झूलसे दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उपचार के दौरान वसीम को मृत घोषित कर दिया। तौहीद की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि वह अस्पताल में भर्ती है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।