नोएडा। नोएडा के सेक्टर-150 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर घटना की जांच के लिए मंडलायुक्त मेरठ के नेतृत्व में गठित 3 सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने आज शाम को घटनास्थल का दोबारा से दौरा किया। इस दौरान टीम ने विभिन्न पहलुओं पर अपना ध्यान केंद्रित किया।
नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की बीते शुक्रवार की बेसमेंट बनाने के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में भरे पानी में कार समेत डूबने से हुई मौत के मामले की जांच के लिए बनाई गई विशेष जांच टीम ने गुरुवार शाम को घटनास्थल का दौरा किया।
जांच टीम का नेतृत्व अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन भानु भास्कर कर रहे हैं। उनके साथ मेरठ के मंडलायुक्त और पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। टीम ने करीब आधे घंटे तक घटनास्थल पर विभिन्न पहलुओं से अपने स्तर से जांच की। उनके साथ पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। इसके बाद टीम वहां से रवाना हो गई। टीम के लोगों ने नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और पुलिस के अधिकारियों से जो जवाब मांगा था। उसे हासिल किया। इस मामले की जांच 5 दिन के अंदर पूरी करके मुख्यमंत्री को सौंपी जानी है। जांच टीम विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।