कांग्रेस ने छह उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की



अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार की देर रात छह उम्मीदवारों की सूची जारी की। सूची के अनुसार वाल्मीकीनगर से सुरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा, अररिया से अबिदुर रहमान, अमौर से जाली मस्तान, बरारी से तौकीर आलम, कहलगांव से प्रवीण कुमार कुशवाहा और सिकंदरा सुरक्षित से विनोद चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। अररिया के विधायक अबिदुर रहमान को पार्टी ने फिर से चुनावी अखाड़े में उतारा है।
उल्लेखनीय है कि महागठबंधन में शामिल घटक दलों के बीच अभी तक सीटों के बंटवारे की औपचरिक रूप से घोषणा नहीं की गयी है। इस घटक में शामिल सभी दलों ने अपनी-अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न दे दिया था। हालांकि महागठबंधन में शामिल कांग्रेस ने ही 16 अक्टूबर को सबसे पहले अपने 48 उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक तौर पर जारी की थी। कांग्रेस ने इसके बाद 18 अक्टूबर को पांच उम्मीदवारों को अपनी दूसरी सूची जारी की। इसके साथ ही कांग्रेस ने अबतक अपने 59 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
प्रथम चरण के तहत 06 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिये नाम वापसी की तिथि आज (20 अक्टूबर) तक है वहीं 11 नवंबर को दूसरे चरण के तहत होने वाले चुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि भी आज तक ही है। दूसरे चरण के तहत नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होगी और 23 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए दो चरण में 06 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान कराया जाना है। 14 नवंबर को मतगणना होगी और चुनाव की प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी हो जायेगी। बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है।