ज्योति सिंह ने पुलिस पर लगाया परेशान करने का आरोप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
नई दिल्ली। ज्योति सिंह बिहार विधानसभा चुनाव और अपने पति पवन सिंह दोनों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। ज्योति काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। इस बीच ज्योति सिंह ने पुलिस पर उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है।
बेस्ट ऑफ लक, ज्योति जी।" एक अन्य ने लिखा, "अकेली महिला को देखकर हर कोई उस पर रौब जमाने की कोशिश करता है, आपको डरना नहीं है।" ज्योति सिंह काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। पहले खबरें आई थीं कि प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज से ज्योति को टिकट मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चुनाव लड़ने को लेकर पवन सिंह और ज्योति के बीच भी विवाद हुआ था। पवन सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा था कि वे ये सब सिर्फ बिहार चुनाव लड़ने के लिए कर रही हैं। ज्योति सिंह बिहार विधानसभा चुनाव के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में पवन सिंह से शादी करने के फैसले पर ज्योति ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि वे पवन सिंह के शादी करने को लेकर कभी एक्साइटेड नहीं थीं, क्योंकि शादी का फैसला उनके परिवार का था। ज्योति ने बताया कि शादी के वक्त भी वे पवन सिंह से कुछ सवाल करना चाहती थीं, लेकिन आज तक भी उन सवालों के जवाब नहीं मिले।
