मेरठ: मॉर्निंग वॉक पर महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, तमंचा और नगद बरामद
मेरठ। मॉर्निंग वॉक पर आई महिलाओं व पंजाबीपुरा में नाली साफ करने के बहाने घर में घुसकर महिला की चेन स्नेचिंग करने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया है। आरोपी से 19700 रूपये नगद भी मिले हैं। थाना टीपी नगर पुलिस द्वारा तड़के करीब 4:15 पर चौकी प्रभारी टीपी नगर फोर्स के हाईअलर्ट के अभियान के दौरान मेवला पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। मेवला फ्लाईओवर की ओर से एक व्यक्ति पुलिस को चेकिंग करता देखकर मंडी के पीछे वाले रास्ते पर भागा। जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया। उक्त व्यक्ति ने पुलिस पार्टी को अपनी और आता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जिससे पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए।
पूछने पर बताया कि दो दिन पहले उसने पंजाबीपुरा में एक महिला से घर में नाली साफ करने के बहाने उसके घर में घुसकर उसकी चेन छीनकर भागा था। अभियुक्त बादल की जामा तलाशी से 19,700 रूपये नगद तथा एक तमंचा 315 बोर, कारतूस बरामद हुआ। पंजाबीपुरा में चेन स्नेचिंग के संबंध में थाना हाजा पर मुअसं 628/25 धारा 304(2) bns थाना टीपी नगर पर पंजीकृत है तथा अभियुक्त बादल पर मुअसं 56/25 304(2),317(2) थाना कोतवाली जनपद का अभियोग दर्ज है।
