जूट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पांच महिला श्रमिक गंभीर रूप से झुलसीं; इलाके में अफरा-तफरी
Haryana Fire Accident: हरियाणा के पानीपत में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, जब न्यू मॉडल टाउन क्षेत्र स्थित एक जूट फैक्ट्री में अचानक भीषण आग भड़क उठी। फैक्ट्री के अंदर धुएं का गुबार भरते ही मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग जैसे-तैसे बाहर निकल सके। गवाहों के अनुसार लपटें तेजी से फैलीं और कुछ ही मिनटों में पूरा परिसर आग की चपेट में आ गया।
पांच महिला श्रमिक बुरी तरह झुलसीं, अस्पताल में भर्ती
आग के कारणों का नहीं चल पाया कारण, जांच जारी
फिलहाल इस आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अधिकारियों का कहना है कि शॉर्ट-सर्किट की आशंका है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही सही कारणों का खुलासा किया जाएगा। फैक्ट्री के नुकसान का आकलन भी शुरू कर दिया गया है।
इलाके में दहशत, लोग घरों से बाहर निकले
धुएं के घने बादल न्यू मॉडल टाउन और आसपास की गलियों तक फैल गए, जिससे स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए। कई दुकानदारों ने सुरक्षा के चलते अपने शटर गिरा दिए। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ देर तक उन्हें लगा कि पास की अन्य फैक्ट्रियां भी इसकी चपेट में आ जाएंगी।
स्थिति पर प्रशासन की नजर
जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री परिसर को सील कर दिया गया है और विस्तृत जांच जारी है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा और सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
