एसपी के जनता दरबार में फूटा फरियादियों का दर्द, रिश्वत आरोप से लेकर गबन तक उठे मामले
बक्सर। नया भोजपुर थाना परिसर में सोमवार को पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के जनता दरबार में फरियादियों की समस्याएं खुलकर सामने आईं। व्यक्तिगत विवादों से लेकर गंभीर आपराधिक और आर्थिक मामलों तक, दर्जनों लोग न्याय की उम्मीद लेकर पहुंचे। एसपी ने सभी फरियादों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनता दरबार का सबसे सनसनीखेज मामला सिमरी थाना से जुड़ा रहा। देवंती देवी ने सिमरी थाने के एक दरोगा पर नामजद प्राथमिकी से नाम हटाने के बदले 70 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगाया। महिला ने बताया कि उसका पुत्र छोटेलाल बाइक से लहसुन बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता है और शराब सेवन के मामले में उसे फंसा दिया गया। एसपी ने मामले को गंभीर मानते हुए डीएसपी पोलस्त कुमार को जांच का आदेश दिया और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
जमीनी विवाद को लेकर शिवानी कुमारी ने फरियाद रखी, जिस पर निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए गए। वहीं अनिल कुमार सिंह ने थाना भवन निर्माण में देरी और भोजपुर चौक पर जाम की समस्या उठाई। सब्जी मंडी क्षेत्र में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं पर भी चिंता जताई गई। इसके अलावा कोऑपरेटिव बैंक में लगभग 1.8 करोड़ रुपये के गबन का मामला सामने आया, जिस पर एसपी ने सामूहिक प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया।
