नवोदय विद्यालय में मासूम की मौत: 13 साल की छात्रा को आया 'साइलेंट अटैक'; स्कूल परिसर में मचा कोहराम
धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में बीते कई दिनों से जारी कड़ाके की ठंड का असर अब बच्चों पर भी दिखाई देने लगा है। सोमवार सुबह नवोदय विद्यालय मुलथान में कक्षा छठी की 13 वर्षीय छात्रा की स्कूल ग्राउंड में पीटी के दौरान अचानक गिरने से मौत हो गई। प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण साइलेंट अटैक बताया जा रहा है।
मृतक छात्रा की पहचान निशा पिता राहुल सूर्यवंशी (13) निवासी ग्राम मुलथान के रूप में हुई है। बताया गया कि छात्रा रोज की तरह सुबह करीब 7:15 बजे अन्य बच्चों के साथ पीटी के लिए स्कूल मैदान में पहुंची थी। इसी दौरान वह अचानक जमीन पर गिर पड़ी। मौके पर मौजूद बच्चों और शिक्षकों ने उसे संभाला, लेकिन कोई हलचल नहीं होने पर तत्काल सिविल अस्पताल बदनावर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, हालांकि कड़ाके की ठंड में अल सुबह खुले मैदान में पीटी करने के कारण मौत होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही गांव और विद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई। बदनावर सिविल अस्पताल के डॉक्टर कृष्णा राठौड़ ने बताया कि बच्ची को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था। साइलेंट अटैक की आशंका है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। वहीं बदनावर थाना प्रभारी अमित कुशवाह ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
