इंदौर के बाद अब महू में पानी बना ज़हर, दूषित जल से फैला पीलिया, बच्चों पर टूटा स्वास्थ्य संकट
इंदौर के आसपास एक बार फिर चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों का मामला अभी लोगों के दिलों से उतरा भी नहीं था कि अब महू में जलजनित बीमारियों ने दस्तक दे दी है। शहर से लगभग 20 से 25 किलोमीटर दूर महू के पत्ती बाजार और मोती महल इलाके में बीते 10 से 15 दिनों के भीतर करीब 25 लोग बीमार पड़ चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या मासूम बच्चों की है जो पीलिया और लिवर इंफेक्शन जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहे हैं।
नलों से आ रहा मटमैला और बदबूदार पानी
बच्चों और बुजुर्गों की हालत ने बढ़ाई चिंता
मोती महल क्षेत्र में हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। छोटे बच्चे आदर्श कृशु और यथार्थ की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रेडक्रॉस अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं बुजुर्ग जगदीश चौहान को लिवर में गंभीर इंफेक्शन के चलते प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया। पूरे इलाके में डर का माहौल है और लोग आशंका जता रहे हैं कि संक्रमण और न बढ़ जाए।
लंबे समय से अनसुनी हो रही थी शिकायत
रहवासियों का कहना है कि वे काफी समय से नगर परिषद और संबंधित विभाग को गंदे पानी की शिकायत कर रहे थे। लोगों का आरोप है कि पीने के पानी की पाइप लाइन नालियों के बीच से गुजर रही है और जगह जगह लीकेज के कारण नालियों का गंदा पानी सीधे पेयजल में मिल रहा है। इसी वजह से नलों से गाद युक्त पानी आ रहा है। समय रहते कार्रवाई न होने से लोगों में भारी आक्रोश है।
प्रशासन हरकत में आया और जांच शुरू
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अब प्रशासन सक्रिय हुआ है। एसडीएम राकेश परमार और तहसीलदार विवेक सोनी ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पानी के सैंपल लैब जांच के लिए भेजे। महू बीएमओ डॉ योगेश सिंगारे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर घर जाकर सर्वे कर रही हैं। फिलहाल तीन बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं जबकि अन्य मरीजों का इलाज घर पर किया जा रहा है।
विधायक उषा ठाकुर और कलेक्टर ने संभाला मोर्चा
बीमारी की सूचना मिलते ही विधायक उषा ठाकुर रात में ही प्रभावित इलाकों में पहुंचीं। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात कर अधिकारियों को तुरंत बेहतर इलाज और दवाइयों की व्यवस्था के निर्देश दिए। दूषित पानी की सप्लाई बंद कर टैंकरों से स्वच्छ पानी देने और पाइप लाइन की तकनीकी जांच कराने का आश्वासन दिया गया।
वहीं इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा भी देर रात महू पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में मरीजों से बात की और स्वास्थ्य विभाग को समुचित उपचार के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शासन लगातार नजर बनाए हुए है और सर्वे के दौरान जिन लोगों में लक्षण मिलेंगे उन्हें घर पर भी उपचार दिया जाएगा। फिलहाल किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है और कुछ लोगों को जल्द डिस्चार्ज किया जाएगा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
युवा और ऊर्जावान पत्रकार चयन प्रजापत 'रॉयल बुलेटिन' के लिए मध्य प्रदेश के इंदौर से रिपोर्टिंग कर रहे हैं। आपकी मुख्य विशेषज्ञता खेल (Sports), कृषि (Farming) और ऑटोमोबाइल (Automobile) सेक्टर में है। चयन प्रजापत इन विषयों की तकनीकी समझ के साथ-साथ ज़मीनी हकीकत को अपनी खबरों में पिरोने के लिए जाने जाते हैं। इंदौर और मालवा क्षेत्र की खबरों के साथ-साथ ऑटोमोबाइल और खेल जगत की विशेष कवरेज के लिए आप रॉयल बुलेटिन के एक महत्वपूर्ण स्तंभ हैं।
