आदिवासी नाबालिग के साथ दरिंदगी: दुष्कर्म के बाद 'मुस्लिम बनने' के लिए डाला दबाव, भड़का आदिवासी समाज
Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिले आलीराजपुर के जोबट में मजदूरी का झांसा देकर एक 17 वर्षीय आदिवासी किशोरी के साथ दुष्कर्म और जबरन मतांतरण के लिए दबाव बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है।
मजदूरी के बहाने बुलाया फिर घिनौनी वारदात
धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत कार्रवाई
पीड़िता ने तत्काल जोबट थाने पहुंचकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों- अहमद शेख, अमजद और इमरान याकूब के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, पॉक्सो अधिनियम और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी इमरान पिता याकूब और अहमद शेख को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा आरोपी अमजद फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
जनजाति विकास मंच ने बताया 'लव जिहाद' का मामला
इस घिनौनी वारदात के सामने आने के बाद आदिवासी समाज और अन्य सामाजिक संगठनों में गहरा रोष व्याप्त है। जनजाति विकास मंच के जिलाध्यक्ष राजेश डुडवे ने इस घटना को 'लव जिहाद' और मतांतरण का मामला बताते हुए आरोपितों पर कठोरतम कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अलावा, भील सेना संगठन प्रमुख शंकर बामनिया और जयस प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत ने एसडीओपी रवींद्र सिंह राठी से मुलाकात की और दो दिन के भीतर आरोपितों के मकानों पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो पूरा आदिवासी समाज नगर बंद करके धरना प्रदर्शन करेगा।
