कटनी कलेक्ट्रेट में सनसनी: समाधान न मिलने पर युवक ने खुद पर पेट्रोल आत्मदाह का प्रयास, बचाव में जुटे लोग हड़कंप
Madhya Pradesh News: कटनी कलेक्ट्रेट परिसर में दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब जनसुनवाई में मौजूद एक युवक ने प्रशासन से बार-बार शिकायत करने के बाद भी समाधान न मिलने पर खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास कर दिया। स्लीमनाबाद के धुरी गांव निवासी भारत पटेल अपनी समस्याओं को लेकर लंबे समय से पुलिस और प्रशासन के चक्कर काट रहा था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने से वह बेहद निराश था।
दबंगों की प्रताड़ना और बेबस पीड़ित की दहलीज
अचानक निकली पेट्रोल की बोतल
जनसुनवाई के दौरान भी जब अधिकारियों से उसे कोई आश्वासन नहीं मिला तो वह और ज्यादा आक्रोशित हो गया। उसने अचानक अपने बैग से पेट्रोल की बोतल निकाली और सबके सामने खुद पर उड़ेल लिया। किसी अनहोनी की आशंका से पहले ही वहां मौजूद लोगों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया और बोतल छीनकर घटना को टाल दिया।
एंबुलेंस से अस्पताल रवाना
घटना के तुरंत बाद जिला चिकित्सालय से लाई गई एंबुलेंस द्वारा युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। वहीं दूसरी ओर, प्रशासन और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और भारत पटेल द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की जांच की जा रही है।
