मध्यप्रदेश: रेन बसेरा में निकला 7 फीट लंबा घोड़ा पछाड़ सांप, रेस्क्यू कर छोड़ा
मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर शहर के महाराणा प्रताप चौराहा स्थित मुख्यमंत्री आश्रय स्थल (रेन बसेरा) में शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब परिसर के अंदर एक विशालकाय सांप दिखाई दिया। बस स्टैंड के पास बने रेन बसेरा में सांप नजर आते ही वहां मौजूद लोग घबराकर बाहर निकल आए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सांप काफी बड़ा था, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक अभिषेक पाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। रेस्क्यू के दौरान करीब 7 फीट लंबे सांप को सुरक्षित पकड़ा गया। स्थानीय लोग इसे धमना या घोड़ा पछाड़ सांप के नाम से जानते हैं। सांप को लेकर लोगों में खतरे की आशंका बनी हुई थी, हालांकि पुलिस की तत्परता से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
सहायक उपनिरीक्षक अभिषेक पाल ने बताया कि पकड़े गए सांप को सुरक्षित रूप से जंगल क्षेत्र में छोड़ दिया गया है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी सांप या अन्य जंगली जानवर दिखाई दे, तो खुद जोखिम न उठाएं और तुरंत पुलिस या संबंधित विभाग को सूचना दें।
