MP उच्च शिक्षा मंत्री का यू-टर्न: राजा राममोहन राय को ‘अंग्रेजों का दलाल’ कहने पर माफी, आरोपों की गर्मी में बदला सुर
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने समाज सुधारक राजा राममोहन राय को 'अंग्रेजों का दलाल' कहने पर माफी मांग ली है। विरोध के स्वर तेज होते ही परमार ने वीडियो जारी कर कहा कि गलती से उनके मुंह से गलत शब्द निकल गए और उनका किसी का अपमान करने का इरादा नहीं था।
वीडियो जारी कर परमार बोले-मुझसे भूल हुई, मैं क्षमा चाहता हूं'
क्या था मंत्री का विवादित बयान?
शनिवार को आगर मालवा में आयोजित एक समारोह में परमार ने कहा था कि मिशनरी स्कूलों के माध्यम से अंग्रेज लोगों की आस्था बदलने की कोशिश कर रहे थे और इस ‘साजिश’ में कई समाज सुधारक शामिल थे। इसी क्रम में उन्होंने राजा राममोहन राय का नाम ले लिया, जिसके बाद यह बयान तेजी से राजनीति और सोशल मीडिया पर विवाद का केंद्र बन गया।
पूर्ववर्ती सरकारों पर साधा निशाना
माफी मांगते हुए भी मंत्री परमार ने पूर्व की सरकारों पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि असली आदिवासी नायकों का इतिहास दबाया गया और कई लोगों को बढ़ा-चढ़ाकर प्रस्तुत किया गया। उन्होंने दोहराया कि उनका उद्देश्य किसी समाज सुधारक को नीचा दिखाना नहीं था, बल्कि ऐतिहासिक तथ्यों को सही रूप में सामने लाने की बात थी।
