राहुल गांधी का पचमढ़ी दौरा: वोट चोरी पर बीजेपी-चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप, जंगल सफारी का भी आनंद लिया
Madhya Pradesh: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को पचमढ़ी में वोट चोरी को लेकर बीजेपी और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने इसे संविधान पर हमला बताया और कहा कि इसके सबूत उनके पास मौजूद हैं।
बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत का आरोप
संविधान पर प्रहार का मामला
राहुल गांधी ने कहा कि वोट चोरी के प्रयास लोकतंत्र और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान पर सीधा हमला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार इसमें सीधे तौर पर शामिल हैं। उनका कहना है कि यह साझेदारी भारत माता को नुकसान पहुंचा रही है।
जंगल सफारी का लिया आनंद
राहुल गांधी ने रविवार सुबह सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघ देखने के लिए नीमघाम में जंगल सफारी का आनंद लिया। पनारपानी गेट पर पहुंचे, सुरक्षा कर्मियों के साथ जंगल में जिप्सी में बैठकर सफारी की। इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और अन्य नेता उनके साथ मौजूद रहे।
महात्मा गांधी की प्रतिमा को किया नमन
राहुल गांधी ने पचमढ़ी से रवाना होने से पहले गांधी चौक पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें नमन किया। इसके बाद उन्होंने शहरवासियों से मुलाकात की और हेलीपैड से हेलीकॉप्टर के माध्यम से भोपाल के लिए रवाना हो गए।
