तरनतारन में SSP रवजोत ग्रेवाल सस्पेंड तो उत्तराखंड में सियासी गुफ्तगू से मचा बवाल
Uttarakhand News: तरनतारन उपचुनाव के दौरान हुए विवाद पर भारतीय चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेताओं की गिरफ्तारी मामले में तरनतारन की SSP रवजोत ग्रेवाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने सरकारी इशारे पर पार्टी नेताओं को गिरफ्तार किया और कार्यकर्ताओं को धमकाया गया। इस शिकायत के बाद आयोग ने त्वरित कार्रवाई की।
गुरप्रीत सिंह भुल्लर को मिला तरनतारन SSP का अतिरिक्त चार्ज
उत्तराखंड में सीएम धामी और तिलकराज भेड़ की गुफ्तगू से मची सियासी हलचल
उधर, उत्तराखंड के पंतनगर में किसान महासम्मेलन के मंच पर हुई एक बातचीत ने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस विधायक तिलकराज भेड़, और रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा के बीच हुई गुफ्तगू चर्चा का विषय बन गई। महत्वपूर्ण यह रहा कि इस कार्यक्रम में पूर्व भाजपा विधायक राजेश शुक्ला की अनुपस्थिति ने अटकलों को और तेज कर दिया।
किसान महासम्मेलन बना सियासी चर्चा का केंद्र
कार्यक्रम का उद्देश्य था किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा करना, लेकिन मंच पर नेताओं के बीच हुई बातचीत ने तराई क्षेत्र का सियासी तापमान बढ़ा दिया। यह कार्यक्रम किच्छा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित था, जहां तिलकराज भेड़ ने अध्यक्षता की। उन्होंने मंच पर मौजूद रहते हुए मुख्यमंत्री से कुछ देर निजी बातचीत (गुफ्तगू) की, जिसने मीडिया और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।
धामी की तारीफ पर महापौर ने दी सफाई
कांग्रेस विधायक तिलकराज भेड़ ने कहा कि कार्यक्रम सरकारी था और क्षेत्रीय विधायक होने के नाते उनकी उपस्थिति सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा थी। वहीं महापौर विकास शर्मा ने मुख्यमंत्री धामी की विकासपरक सोच की सराहना की और कहा कि सीएम हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनहित के लिए काम करते हैं।
पूर्व विधायक की अनुपस्थिति पर बढ़े सियासी कयास
कार्यक्रम में पूर्व भाजपा विधायक राजेश शुक्ला की अनुपस्थिति ने राजनीतिक अटकलों को और हवा दी। हालांकि उन्होंने सफाई दी कि वे जरूरी कार्य से दिल्ली में थे।
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटनाक्रम उत्तराखंड में 2027 विधानसभा चुनावों की तैयारी और समीकरणों की झलक दिखाता है।
