तरनतारन में बड़ा झटका: शिअद नेताओं की गिरफ्तारी पर बवाल, चुनाव आयोग ने SSP रवजोत ग्रेवाल को तत्काल किया सस्पेंड
Punja News: तरनतारन में उपचुनाव के दौरान शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेताओं की गिरफ्तारी मामले ने बड़ा मोड़ ले लिया है। चुनाव आयोग ने गंभीरता दिखाते हुए तरनतारन की एसएसपी रवजोत ग्रेवाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। यह फैसला शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की उस शिकायत के बाद आया है, जिसमें उन्होंने पुलिस प्रशासन पर धक्केशाही और राजनीतिक दबाव में कार्रवाई करने के आरोप लगाए थे।
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को मिला अतिरिक्त चार्ज
सुखबीर बादल ने लगाया गंभीर आरोप
शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को तरनतारन में तैनात चुनाव प्रेक्षकों को लिखित शिकायत सौंपी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के इशारे पर शिअद से जुड़े तीन सरपंचों और एक पार्षद को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा उन्होंने दावा किया कि पुलिस अधिकारी शिअद कार्यकर्ताओं को धमकाने और डराने का काम कर रहे हैं, जिससे पार्टी के अभियान पर असर पड़ रहा है।
धरना-प्रदर्शन के बाद एक्शन में आया आयोग
पुलिस की कथित मनमानी के खिलाफ शिअद कार्यकर्ताओं ने तरनतारन में धरना-प्रदर्शन भी किया था। जनता और मीडिया के दबाव के बीच भारतीय चुनाव आयोग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एसएसपी रवजोत ग्रेवाल को तुरंत निलंबित करने के आदेश जारी किए। गौरतलब है कि रवजोत ग्रेवाल को सितंबर माह में ही तरनतारन का एसएसपी नियुक्त किया गया था, लेकिन अब चुनाव आयोग की सख्ती ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
