रामपुर में पुलिस प्रशासन में फेरबदल: एसपी ने दो थाना प्रभारियों का तबादला किया, नई जिम्मेदारियां सौंपीं
Rampur News: रामपुर जिले में पुलिस विभाग में महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विद्यासागर मिश्र ने दो थाना प्रभारियों का तबादला आदेश जारी किया है। इसमें मिलक कोतवाली प्रभारी धनंजय सिंह को शिकायतों के बाद लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि पटवाई थाना प्रभारी पुष्कर सिंह को मिलक कोतवाली का नया प्रभारी बनाया गया है।
गैंगस्टर सेल प्रभारी नरेश कुमार को मिली नई जिम्मेदारी
स्टाफ ने पुष्कर सिंह को दी भावनात्मक विदाई
शुक्रवार देर शाम पटवाई थाने में स्टाफ सदस्यों ने पुष्कर सिंह को विदाई दी। सभी पुलिस कर्मियों ने माला और गुलदस्ता भेंट कर उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। इसके बाद उन्होंने मिलक कोतवाली का कार्यभार संभालने के लिए प्रस्थान किया।
नरेश भाटी ने संभाली कमान
नरेश कुमार भाटी ने देर शाम पटवाई थाने का कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि थाना क्षेत्र में अपराध पर सख्त अंकुश लगाया जाएगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। उनकी नियुक्ति से पुलिस टीम में नया उत्साह देखने को मिल रहा है।
