राजू शेट्टी ने महाराष्ट्र में ‘हरा अकाल’ घोषित करने की मांग की, बोले- CM भीख नहीं, हक मांगें

पुणे। पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान स्वाभिमानी शेतकरी संघटना के अध्यक्ष और किसान नेता राजू शेट्टी ने महाराष्ट्र में किसानों की दयनीय स्थिति को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भारी बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान के कारण महाराष्ट्र में 'हरा आकाल' घोषित करने की मांग की।
किसान नेता राजू शेट्टी ने बताया कि महाराष्ट्र में भारी बारिश ने किसानों को पूरी तरह तबाह कर दिया है, ऐसे में सरकार को आगे आकर इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और तत्काल मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री बार-बार कहते हैं कि 110 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। यह पुख्ता सबूत है। सरकार को इसे 'हरा अकाल' घोषित करना चाहिए।
किसानों की खेती, जमीन, फसल सब बर्बाद हो चुकी है। उनके घर उजड़ गए, पशु मर गए। सरकार की जिम्मेदारी है कि वह किसानों की तत्काल मदद करे।" शेट्टी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, "हमारे मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से मिलकर भीख मांग रहे हैं। भीख नहीं, हक मांगना चाहिए। हम भी केंद्र को टैक्स देते हैं, सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं। यह हमारा अधिकार है।" उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि केंद्र और राज्य सरकार को किसानों के हित में ठोस कदम उठाने चाहिए।
इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी किसानों की मदद के लिए पीएम केयर्स फंड के इस्तेमाल की मांग की। उन्होंने कहा, "पीएम केयर्स फंड संकट के समय के लिए ही बनाया गया है। किसानों की मदद के लिए इसका उपयोग होना चाहिए।" ठाकरे ने कर्जमाफी को लेकर भी सरकार पर तंज कसा और कहा कि क्या सरकार पंचांग देखकर कर्जमाफी देगी? अगर बारिशग्रस्त किसानों की मदद का कोई पंचांग में मुहूर्त है, तो मैं उसकी एक कॉपी मुख्यमंत्री को, एक अमित शाह को और एक प्रधानमंत्री को दे दूंगा।