हरिद्वार में नहीं थम रही राशन की कालाबाजारी, डीलरों के नए हथकंडों से उपभोक्ता बेहाल- Haridwar News

Haridwar News: हरिद्वार में सरकारी राशन की कालाबाजारी लगातार बढ़ती जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में डीलर उपभोक्ताओं से पहले अंगूठा लगवाकर बाद में राशन देने से इनकार कर देते हैं। उपभोक्ता परेशान हैं और आपूर्ति विभाग की लापरवाही इस समस्या को और गहरा रही है।
पारदर्शिता के दावे हुए बेअसर
उपभोक्ताओं को ठगने का तरीका
डीलर पहले उपभोक्ता को पर्ची थमाते हैं और उसी समय उनसे बायोमीट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवा लेते हैं। अंगूठा लगने के बाद सिस्टम में दर्ज हो जाता है कि राशन मिल गया। लेकिन डीलर उसी समय राशन देने से बचते हुए कोई और तिथि तय कर देते हैं। तय तिथि पर उपभोक्ता दुकान पहुंचते हैं तो उन्हें यह कहकर लौटा दिया जाता है कि राशन खत्म हो चुका है।
सुल्तानपुर का मामला बना बड़ा सबक
हाल ही में सुल्तानपुर क्षेत्र में एक बड़ा मामला सामने आया, जहां राशन डीलर उपभोक्ताओं से अंगूठा लगवाकर सरकारी राशन हड़प रहा था। इसे गंभीरता से लेते हुए पूर्ति विभाग ने उस सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान को सीज कर दिया। हालांकि, ऐसे मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
विभाग की लापरवाही पर सवाल
जिले के सुल्तानपुर, ज्वालापुर और रुड़की क्षेत्रों में कालाबाजारी के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसके बावजूद आपूर्ति विभाग की ओर से अब तक कोई सख्त रुख नहीं अपनाया गया। केवल डीलरों को तलब करने तक ही कार्रवाई सीमित है। यही कारण है कि कालाबाजारी का खेल धड़ल्ले से चल रहा है।
अधिकारियों का दावा - होगी सख्त कार्रवाई
जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह ने कहा कि निरीक्षण लगातार जारी है। यदि किसी भी डीलर को कालाबाजारी में शामिल पाया जाता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने स्वीकार किया कि कई मामलों की शिकायतें ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार मिल रहीं हैं।