पिंडारी ग्लेशियर मार्ग पर बोल्डर गिरने से ठप हुआ यातायात: घंटों फंसे रहे पर्यटक, प्रशासन को भेजनी पड़ी मशीनें

Uttarakhand News: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में रविवार सुबह साहसिक पर्यटन के लिए प्रसिद्ध पिंडारी ग्लेशियर मोटर मार्ग पर बड़ा हादसा टल गया। लेकिन भारी बोल्डर गिरने से रजिया गधेरे के समीप सड़क पूरी तरह बंद हो गई, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान कई पर्यटक और स्थानीय लोग घंटों तक फंसे रहे, जिससे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया।
वाछम क्षेत्र में फंसे वाहन, पर्यटक परेशान
स्थानीयों ने की प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग
ग्रामीण गोविंद सिंह टाकुली ने प्रशासन से आग्रह किया है कि लोडर मशीन तुरंत भेजकर बोल्डर हटाया जाए, ताकि फंसे हुए लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि अगर सड़क जल्द नहीं खोली गई, तो न केवल पर्यटक, बल्कि स्थानीय निवासियों की दैनिक आवाजाही भी पूरी तरह बाधित हो जाएगी।
पर्यटन सीजन पर मंडराया संकट
हर साल देश और विदेश से सैकड़ों पर्यटक पिंडारी ग्लेशियर ट्रैकिंग के लिए पहुंचते हैं। अब मार्ग अवरुद्ध होने से इस साल के टूरिस्ट सीजन पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है। होटल व्यवसायी और गाइड भी चिंता में हैं कि अगर मार्ग जल्दी नहीं खुला, तो आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।
विधायक ने दिए त्वरित राहत के निर्देश
क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया ने घटना की जानकारी मिलते ही तहसील प्रशासन को तत्काल लोडर मशीन भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “यातायात को शीघ्र सुचारू किया जाएगा, किसी को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।” स्थानीय प्रशासन ने राहत दल को मौके पर भेज दिया है और बोल्डर हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।