“इंडस्ट्री में होता है कलाकारों का शोषण…” एपी ढिल्लों ने किया खुलासा, बताया क्यों ठुकराए बॉलीवुड के ऑफर


‘बॉलीवुड में कलाकारों का नहीं, लाभ का महत्व है’

अपने लोगों के लिए उदाहरण बनना चाहते हैं एपी
एपी ढिल्लों ने कहा कि उनका मकसद केवल सफलता हासिल करना नहीं, बल्कि अपने समुदाय के लिए एक मिसाल पेश करना है। उन्होंने कहा, “मैं बॉलीवुड को मना इसलिए नहीं करता कि मुझे उससे समस्या है, बल्कि इसलिए कि मुझे अपने लोगों की परवाह है। मैं चाहता हूं कि कलाकारों को सम्मान और उनकी मेहनत का सही मूल्य मिले।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब तक बॉलीवुड अपनी संस्कृति नहीं बदलता, वे कोई फिल्मी गाना नहीं गाएंगे।
“बड़े स्टार चाहते हैं गाने का मालिकाना हक़”
एपी ढिल्लों ने बिना नाम लिए कुछ मशहूर बॉलीवुड अभिनेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने बताया कि कई बार उन पर दबाव डाला गया कि वे म्यूजिक दें, लेकिन बदले में कलाकार के अधिकार छीन लिए जाएं। उन्होंने कहा, “कुछ बड़े स्टार्स ने मुझसे कहा कि वे अपनी फिल्म में मेरा गाना चाहते हैं। हमने उनके लिए गाना लिखा, तैयार भी किया। लेकिन जब मामला कॉन्ट्रैक्ट पर आया, तो वे गाने का मालिकाना हक़, रीमिक्स के अधिकार और म्यूजिक से जुड़ी सारी कमाई अपने नाम करना चाहते थे। यह बिल्कुल गलत है।”
“इंडस्ट्री बदलनी चाहिए, तभी गाऊंगा”
सिंगर का कहना है कि वे आगे केवल उसी प्रोजेक्ट में काम करेंगे, जिसमें संगीतकार और कलाकार को समान सम्मान दिया जाए। उन्होंने कहा, “अगर कभी बॉलीवुड इस सोच को बदलेगा, तो मुझे खुशी होगी गाने की। लेकिन जब तक वे संगीत को बिजनेस की तरह देखेंगे और कलाकार को औजार की तरह इस्तेमाल करेंगे, तब तक मैं बाहर ही रहूंगा।”
फैंस बोले - ‘ढिल्लों रियल ब्राउन मुंडा है’
एपी ढिल्लों के इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। फैंस उनकी ईमानदारी और संघर्ष को सलाम कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि “वह आज भी उन कलाकारों में से हैं जो ग्लैमर से ज्यादा सम्मान को प्राथमिकता देते हैं।” वहीं, म्यूजिक इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि एपी ढिल्लों का यह रुख बॉलीवुड के कलाकारों के लिए भी आत्ममंथन का समय लेकर आया है।