आईआईटी बॉम्बे में सजेगी सुरों की महफिल, सितारे बिखेरेंगे जलवा
मुंबई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे में 16 से 18 दिसंबर तक आयोजित होने वाले फेस्ट में बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध पार्श्वगायक सोनू निगम, अभिनेता विक्की कौशल,रकुल प्रीत सिंह और पुलकित सम्राट समेत कई सितारे अपना जलवा बिखेरते नजर आ सकते हैं।
हर साल आईआईटी बॉम्बे में कुछ ऐसा जादू छा जाता है, जो पूरे कैम्पस को बदल कर रख देता है। हर कोने से संगीत बहता है।
मूड इंडिगो यूथ, रंग, ऊर्जा और रोमांच का ऐसा मिश्रण है, जिसे कभी भूला नहीं जा सकता। वर्ष 1971 में एक छोटे-से कैम्पस कार्यक्रम के रूप में शुरू हुआ मूड इंडिगो आज एशिया का सबसे बड़ा कॉलेज कल्चरल फेस्टिवल बन चुका है।मूड इंडिगो 2025 एक रोमांचक लाइन-अप लेकर आ रहा है।इस साल कुछ सबसे प्रसिद्ध कलाकार मुख्य आकर्षण होंगे। सोनू निगम अपनी भावनात्मक और नॉस्टैल्जिक परफॉर्मेंस से दिल जीतेंगे, वहीं इंटरनेशनल इंडी-पॉप स्टार ध्रुव एक ग्लोबल फील जोड़ेंगे। हिप-हॉप प्रेमियों को सीधे मौत और कर्मा की दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी, जबकि रॉक और फ्यूज़न पसंद करने वालों के लिए चार दीवारी और सोलफुल आनंद भास्कर कलेक्टिव स्टेज संभालेंगे। इसके साथ ही बिस्मिल सूफी संगीत की गहराई लेकर आएँगे और बेल्जियम के ईडीएम कलाकार रोमियो ब्लैंको अपनी हाई-ऑक्टेन नाइट से माहौल जगमगा देंगे।
मनोरंजन जगत के सितारे, रकुल प्रीत सिंह, पुलकित सम्राट, कविता सेठ, अर्चना पूरन सिंह, विक्की कौशल और जयदीप अहलावत, इस बार अपनी मौजूदगी से फेस्ट में और चमक जोड़ेंगे। हँसी का तड़का लगाने के लिए कॉमेडियन राहुल सुब्रमण्यन भी मंच पर होंगे।
